कैमूर : आजादी के ऐतिहासिक शहीद अंतू राम के स्मारक और चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर माले के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
कैमूर में सोमवार को 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर भभुआ मे सन 1942 मे अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन के तहत भभुआ मे शहीद अंतू राम के स्मारक और चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर माले के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले के द्वारा किसान विरोधी तीनो काला कानून रद्द करने, बिजली बिल 2020 रद्द करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गद्दी छोड़ो नारे के तहत किसान मार्च निकाला गया. वहीं माले के जिला सचिव विजय यादव ने बताया कि मोदी सरकार कृषि बाजार व सरकारी मंडियो को तोड़कर बड़ी कंपनियो, कारपोरेटस के लिए फसल खरीद की खुली छूट देना चाहती है. जिसपर एमएसपी लागू नही होगा किसान कम्पनी विवाद होने पर सिविल कोर्ट मे जाने का अधिकार नही होगा.
एसडीएम स्तर पर ही जो फैसला होगा उसे ही मानना होगा किसान की जमीन कार्पोरेटस को ठेका पर दे दी जायेंगी. जब फसल अच्छी नही होगी तो किसान कर्ज मे फंस जायेगा और अंत मे जमीन कम्पनी के हाथ मे बेचकर मजदूर बन जायेगा. आवश्यक वस्तु जैसे खाने का आनाज, दलहन, तिलहन आलू प्याज के मनमाना सटौक करने पर पाबंदी हटा दी जाएगी. कार्पोरेट औने-पौने दाम मे फसल खरीद कर बडे बडे गोदामो मे जमाखोरी करेंगे, जिसपर अभी कानूनन प्रतिबंध है, तीनो कृषि कानून खाद्य सुरक्षा पर खतरा पहुचाने, गरीबो का निवाला छिनने वाले, सार्वजनिक बितरण प्रणाली को खत्म करने जमाखोरी करने वाली और महंगाई बढ़ने वाली है.
उन्होंने कहा कार्पोरेट खेती से देश का पूरा किसान फिर से गुलाम हो जायेगा, इसके खिलाफ भभुआ शहर मे किसान मार्च निकाला गया. प्रधानमंत्री गद्दी छोड़ो, प्रधानमंत्री इस्तीफा दो की मांग की गई. कार्यक्रम शुरू होने से पहले भाकपा माले जिला कार्यालय से जुलूस निकाल कर मार्च करते हुए शहीद अंतू राम के स्मारक पर जाकर माल्यार्पण किया गया तथा शहीद चन्द्रशेखर आजाद के मूर्ती पर माल्यार्पण किया गया तथा श्रद्धांजलि दी. मार्च का नेतृत्व भाकपा माले बिहार राज्य कमेटी के सदस्य व कैमूर जिला सचिव विजय यादव जिला कार्यालय सचिव मोरधवज सिंह भभुआ शहर के नेता महेंद्र सिंह, मेराज आलम, शकुंतला देवी, बसंती देवी, अनीता दास, राम एकबाल राम, इन्साफ मंच के अध्यक्ष तारूफ हुसैन, इन्साफ मंच कैमूर के जिला सचिव अफसार खान, माले नेता बजरंगी बिन्द, छागूर राम, शिवमंदिर राम, पचरतनी कुवर, त्रिभुवन राम एवं पप्पू पासवान आदि ने भाग लिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.