Abhi Bharat

कैमूर : लॉकडाउन का पालन कराने के दरम्यान प्रशासन की दिखी गैर जिम्मेदराना हरकत, एक साथ तीन युवकों को एक दूसरे के कान पकड़ कराया उठक-बैठक

कैमूर में लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर प्रशासन द्वारा बरती जा रही सख्ती में प्रशासन की गैर जिम्मेदराना हरकत सामने आई है. जहां सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों को पुलिस द्वारा एक दूसरे का कान पकड़ कर सामूहिक रूप से उठक-बैठक कराया जा रहा है.

बता दें कि जिले में कोरोना के बढ़ते कहर को रोकने के लिए 15 मई तक लगे लॉक डाउन में बिना वजह के सड़क पर निकल घूमने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त है. हर चौक चौराहे पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। पुलिस बिना वजह सड़क पर निकले वालो पर डंडे बरसा रही है तो जुर्माना भी लग रहा है. जो लोग बिना मास्क के पकड़े जाते है मास्क का भी जुर्माना देना पड़ रहा है.

वहीं बेवजह सड़क पर घूम रहे युवकों को कान पकड़वा कर प्रशासन द्वारा उठक बैठक भी करवाया जा रहा है ताकि लोग सुधर जाये और घर पर सुरक्षित रहें. हालांकि उठक-बैठक कराना लोगों को सुधारने और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए एक कारगर साधन है, लेकिन आज जिस तरह की तस्वीर सामने आई कि एक साथ तीन-तीन युवकों को एक दूसरे का कान पकड़कर पुलिस द्वारा दंडाधिकारी विनय कुमार, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी भगवानपुर की उपस्थिति में उठक-बैठक कराया गया. कोरोना गाइड लाइन के अनुसार यह जायज नहीं. एक साथ तीन लोगों को करीब लाने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो रहा और इससे वायरस से संक्रमित होने का ज्यादा खतरा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.