कैमूर : धान कुटाने गए मजदूर की राइस मिल में फसने से मौत
कैमूर जिला के बेलांव थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में राइस मिल में धान कुटाने गए एक मजदूर की राइस मिल में फंसने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक बेलावं थाना क्षेत्र के चमरियावं गांव निवासी स्वर्गीय रामलखन बिंद के 60 वर्षीय पुत्र जयकरण बिंद बताया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है.
परिजनों ने बताया कि अपने गांव से सुबह सोनबरसा गांव राइस मिल में धान को कुटाने के लिए गया था, जहां राइस मिल में धान कुटाने के दौरान चादर ओढ़े हुए थे. तभी अचानक राइस मिल के धुरे व पट्टे में चादर फंस गया. जिसके बाद पास में खड़े लोगों ने शोर मचाया तो राइस मिल को बंद किया गया तब तक राइस मिल के पट्टे में फंसने से मजदूर की मौत हो गई थी.
उसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना किया गया, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.