Abhi Bharat

कैमूर : भगवानपुर सीएससी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर प्रधान लिपिक ने गाली-गलौज व मारपीट का लगाया आरोप

कैमूर में भगवानपुर प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमित सिंह द्वारा अपने अस्पताल में कार्यरत प्रधान लिपिक देवभूषण लाल को ऑफिस में बुलाकर गाली-गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित लिपिक द्वारा आरोप लगाते हुए भगवानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है.

बता दें कि इस मामले में सीएचसी में काफी बवाल मचा हुआ है. घटना रविवार की बताई जाती है. मिली जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रधान लिपिक को कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में 12 अक्टूबर को स्पष्टीकरण मांगा गया था. जब समय पर स्पष्टीकरण का जबाब नहीं मिला तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने रविवार को प्रधान लिपिक को ऑफिस में बुलाया. जहां कमरे का दरवाजा बंद कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा प्रधान लिपिक के साथ गाली-गलौज व लात घुसा से मारपीट की गई. इस मामले में प्रधान लिपिक देव भूषण लाल ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए भगवानपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है.

वही विभागीय कर्मियों का कहना है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा काम करने के बाद कर्मियों को टॉर्चर करने के लिए शो कॉज पूछ कर परेशान किया जाता है. प्रधान लिपिक का कहना है मैं लगातार चार साल से सीएचसी में कार्यरत हूं. मेरा किसी तरह का कोई शिकायत नहीं है. उसके बाद भी पदाधिकारी मुझसे गलत काम करवाने के लिए बार-बार प्रेशर देते हैं. गलत काम नहीं करने पर उनके द्वारा झूठा आरोप लगाकर स्पष्टीकरण मांगा गया था. लिपिक ने ये भी कहा कि मैं न्याय के लिए थाने में आवेदन दिया हूं. अगर न्याय नहीं मिलेगा तो मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी के अलावा अपनी यूनियन के माध्यम से न्याय के लिए लड़ाई अंत तक लडूंगा.

वहीं मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमित कुमार सिंह से फोन पर उनका पक्ष जानने का कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. लेकिन उन्होंने व्हाट्सएप चैट में कहा कि 12 अक्टूबर को लिपिक से स्पष्टीकरण मांग किया गया था, जो उन्होंने नहीं दिया. स्पष्टीकरण से बचने के लिऐ गाली-गलौज व मारपीट का आरोप लगा रहा हैं. आरोप गलत है. वहीं इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह भगवानपुर प्रभारी थानाध्यक्ष मो मुशीर आलम ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच पड़ताल की जा रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.