Abhi Bharat

कैमूर : बुधवार सुबह 6 बजे से पूरा जिला होगा सील, दूसरे राज्यों से आनेवाले 14 दिनों तक रहेंगे कोरेंटाइन

बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कैमूर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने मीडिया को जानकारी दी है कि बुधवार यानि एक अप्रैल सुबह 6 बजे से कैमूर को सील कर दिया जायेगा.

डीएम ने बताया कि अभी तक दूसरे राज्यों से आनेवाले करीब आठ हजार बिहारियों को 70 बसों से उनके गृह जिला भेजा जा चुका है. जबकि तीन हजार दूसरे प्रदेश के लोगो को जिला बॉर्डर से रवाना किया जा चुका है. डीएम ने बताया कि दूसरे प्रदेश से आनेवाले सभी लोगो के लिए 7 कोरेंटाइन सेंटर में रखा जायेगा और उन्हें रहने, खाने, पीने के साथ मनोरंजन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि डॉक्टर की टीम सभी लोगो पर लगातार निगरानी बनाई रहेगी. सभी लोगो को 14 अप्रैल तक रुकना होगा. उन्होंने बताया कि यदि कोई सामाजिक संगठन मदद करना चाहे तो कर सकता है लेकिन उसे जिला प्रशासन से परमिशन लेना होगा.

डीएम ने लोगो को सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि यदि कोई लॉकडाउन उल्लंघन करता हुआ पकड़ा जायेगा तो कार्रवाई की जायेगी और सरकार के दिशा निर्देश अनुसार एफआईआर भी दर्ज किया जायेगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.