कैमूर : जिलाधिकारी ने चैनपुर प्रखंड में पहुंच की सरकारी योजनाओं की जांच, कमियों को जल्द सुधारने का दिया निर्देश
कैमूर में बुधवार को कैमूर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा चैनपुर प्रखंड के करजावां पंचायत में सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया गया. जांच के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा कई बिंदुओं पर अवलोकन कर दिशा निर्देश दिए गए. इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय करजावां का निरीक्षण किया गया. बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. तभी जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों के बीच बैठकर शैक्षणिक गुणवत्ता को भी परखा गया और सुधार के संबंध में शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.
उसके बाद जिलाधिकारी द्वारा ग्राम करजावां वार्ड संख्या 5 में गली नाली योजना का कार्य देखा गया. योजना का क्रियान्वयन संतोषजनक पाया गया. नल जल योजना अंतर्गत करजावां ग्राम में वार्ड 5 का निरीक्षण किया गया. कुछ घरों में जलापूर्ति नहीं हो रही थी. जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को तत्काल जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया. वहीं जिला पदाधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र करजावां का निरीक्षण किया गया. बच्चे ड्रेस में थे. आंगनवाड़ी केंद्र का मरम्मती करवाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया. जिला पदाधिकारी ने मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम करजावां में वृक्षारोपण से संबंधित योजना का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने वृक्षारोपण भी किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.
वहीं जिला पदाधिकारी द्वारा ग्राम नेउरा पंचायत करजावां अंतर्गत लघु सिंचाई विभाग के नलकूप का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. उन्होंने मां अंबे खाद भंडार, मसाई का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सभी संबंधित का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.