कैमूर : बिहार-यूपी को जोड़ने वाला कर्मनाशा नदी पर बना कारीराम पुल का एप्रोच एक तरफ से टूटा
कैमूर में सात करोड़ की लागत से कर्मनाशा नदी बन रहे बिहार-यूपी को जोड़ने वाला कारीराम पुल का अप्रोच गाइड वाल टूट गया है. जिसके बाद निर्माण कार्य पर सवाल उठने लगे हैं.
बता दें कि नुआंव प्रखण्ड के कारीराम पुल जो बिहार-यूपी को जोड़ने वाला था, बनने लगा तो ग्रामीणों में खुशी थी कि अब नदी में नाव या बांस के चचरी के सहारे जाने की नौबत नहीं आएगी. पर, पांच वर्ष से पुल का निर्माण हो रहा है. पुल तो बन गया पर अभी भी एप्रोच सड़क बनना बाकी है. उसी बीच हल्की बारिश के कारण एप्रोच पुल के गाइड वाल एक तरफ का टूट गया जिससे कार्य बाधित है.
गौरतलब है कि पुल से आवागमन नहीं होने से नदी में बना बांस के चचरी पुल से लोगो के साथ बाइक का आवागमन होता है. पर, जब बारिश होता है तो चचरी पुल भी पानी मे डूब जाता है. बरसात से पहले नदी पर पुल निर्माण पूरा हो जाता तो बिहार यूपी के कई गांवों से आवागमन में लोगो को सुविधा होती. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.