Abhi Bharat

कैमूर : किरायेदार ने की मकान मालिक की नृशंस हत्या, चार गिरफ्तार

कैमूर में एक किरायेदार द्वारा अपने मकान मालिक की नृशंस हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना मोहनियां थाना क्षेत्र के कैथियां गांव की है. जहां पुलिस ने मुख्य अभियुक्त समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि कैथियां गांव निवासी अमिताभ बच्चन नामक युवक ने अपने हीं गांव के अखिलेश कुमार सिहं से सूद पर रुपया लिया था और उसी के मकान में किराए पर अपना टेंट का हऊस खोल रखा था. इधर अखिलेश भूत प्रेत से ग्रसित लोगों का झाड़-फूंक भी करता था. साथ ही वह अविवाहित भी था. कई बार अन्य लोगो के साथ-साथ अमिताभ बच्चन के परिजनो का भी इलाज किया करता था. वहीं जब अखिलेश अमिताभ से अपना रुपया मांगता तो अमिताभ आज कल करके मामले को टाल देता था. पैसा न लौटाने को लेकर अमिताभ बच्चन ने अखिलेश के हत्या की साजिश रच डाली. इसी क्रम मे उसने अपने सभी वर्करों को 20-20 हजार रूपए देने की बात कह दी और फिर 02 सितम्बर की रात अमिताभ बच्चन ने किराए पर लिए गोडाउन में अखिलेश को बुलाया और गले मे गमछी लगाकर गला दबाकर हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने चार वर्करों के सहयोग से पिकअप से कैथिया गांव के नदी के तट पर लाया और वहां पर उसके सिर को पत्थर से पीट-पीटकर बुरी तरह से कुचल दिया ताकि शव की पहचान न हो सके.

इधर, लापता अखिलेश के पिता ने मोहनियां थाने में अपने बेटे की अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी. जहां पुलिस खोजबीन शुरू की तो कैथियां गांव के  ग्रामीणों ने एक अज्ञात शव की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर आसपास के गांव वालों से शिनाख्त की और शव की पहचान अखिलेश कुमार सिहं के रूप में हुई. कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से पुलिस हत्यारे तक पहुंची. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.