कैमूर : तेली, वैश्य और चंद्रवंशी समाज ने राजद एमएलसी का घेराव, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
कैमूर के भभुआ में रविवार को राजद एमएलसी प्रोफेसर रामबली सिंह चन्द्रवंशी का तेली, वैश्य और चन्द्रवंशी समाज के लोगों ने घेराव कर जमकर हंगामा व नारेबाजी किया. अतिपिछड़ा समाज से अलग कर आरक्षण देने पर लोग भड़के हैं.
बता दें कि वैश्य और चौरसिया समाज को अतिपिछड़ा समाज से अलग करने को लेकर कैमूर में एमएससी प्रचार-प्रसार के लिए पहुचे थे. एमएलसी का कहना था कि अतिपिछड़ा समाज में 94 जातियां थी जो बढ़ कर 113 हो गई है, उसके बाद भी आरक्षण नहीं बढ़ाया गया. जिससे कई जातियों की हकमारी हो रही है. वहीं चौरसिया समाज के भभुआ वार्ड पार्षद उत्तम कुमार चौरसिया का कहना था कि कल रात को सूचना मिली कि राजद के एमएलसी रामबली सिंह चन्द्रवंशी आये हुए है जो एक हैंडबिल बांट रहे हैं, जिसमे वैश्य और चौरसिया समाज को आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं. जिसको लेकर आज वैश्य और चौरसिया समाज के लोगो ने भभुआ में राजद एमएलसी का घेराव किया, साथ ही बिहार सरकार में शामिल राजद का सह मिल रहा है जिसका हमलोग जोरदार विरोध कर रहे है. वही कैमूर वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष कैप्टन त्रिवेणी साह ने बताया कि राजद एमएलसी वैश्य और चौरसिया समाज के लोगों को अतिपिछड़ा समाज से अलग करने और आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं, जिसका हमलोग विरोध कर रहे है कि आप चन्द्रवंशी समाज से आते हैं, अपने समाज के बारे में ही चर्चा करें तो अच्छा है नहीं तो सड़क से सदन तक आन्दोल होगा.
वहीं राजद एलएमसी प्रो रामबली सिंह चन्द्रवंशी ने बताया कि हम मूल अतिपिछड़ा समाज से आते हैं. अतिपिछड़ा को लेकर मुंगेरी लाल कमीशन के अनुसंसा पर लोक नायक जय नायक कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण दिया था. उस समय अतिपिछड़ा समाज मे 94 जातियां थी जो बढ़ कर 113 हो गई है, पर आरक्षण नहीं बढ़ाया गया. जिससे एक समाज के लोग सारा आरक्षण का फायदा ले रहे हैं. हम चाहते है कि जिस तरह एनेक्सचर 1 और 2 बनाया गया उसी तरह एनेक्सचर 3 बने. चुनाव में अतिपिछड़ा समाज का जो आरक्षण मिला, उसमे एक समाज के लोग पद पर आसीन हो गए. नगर निकाय चुनाव में 17 मेयर के सीट में 3 अतिपिछड़ा समाज का आरक्षण दिया गया, जिसमें एक ही समाज के लोग कब्जा कर लिए बाकी 110 जातियां बंचित रह गई. उसी तरह जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में 8 अतिपिछड़ा समाज के लिए आरक्षण सीट पर एक समाज के 7 लोग कब्जा कर लिए, जिससे कई अतिपिछड़ा समाज के जाति के लोग वंचित हो रहे हैं, जिसको लेकर हम सरकार से मांग करते है कि वैश्य और चौरसिया समाज को अतिपिछड़ा समाज से अलग कर उसे अलग आरक्षण दिया जाए. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.