कैमूर : शहर में रहकर पढ़ाई करने वाला छात्र लापता, परिजनों ने भभुआ थाने में दिया आवेदन
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां भभुआ शहर मे रहकर पढ़ाई करने वाले एक छात्र के अचानक गायब हो जाने का मामला सामने आया है. गायब छात्र थाना क्षेत्र के मारिचांव गांव निवासी 14 वर्षीय अंकित पांडेय बताया गया है. मामले को लेकर छात्र के चाचा अमित पांडेय द्वारा भभुआ थाने में अपने भतीजे के गायब हो जाने के मामले में आवेदन दिया गया है.
दिये गए आवेदन में बताया गया है कि उनका भतीजा भभुआ शहर में रहकर पढ़ाई कर रहा था 20 अगस्त को वह चकबंदी रोड स्थित उसके रूम पर गए थे. उसे कोचिंग का किराया देकर चले गए. उनकी भतीजे से बात हुई तो वह बोला कोचिंग के बाद मोहनिया पॉइंट एजुकेशन स्कूल में मैट्रिक का सर्टिफिकेट निकालने के लिए जाएंगे, उसके बाद हम घर आएंगे. उस दिन रात तक वह जब घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद पाया गया. इसके बाद से रिश्तेदार और दोस्त के यहां संपर्क किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चला.
काफी दिन हो जाने के बाद जब नहीं पता चला तो उसके परिजनों ने शनिवार को भभुआ थाने में पहुंचकर आवेदन दिया. छात्र के लापता होने के बाद परिजनों की चिंता बढ़ गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.