कैमूर : पराली जलाने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई, डीएम ने दिया आदेश
कैमूर में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने धान की कटनी के बाद खेतो में अवशेष जलाने को रोकने और किसानों को जागरूक होने की अपील की. वहीं उन्होंने पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की भी बातें कहीं.
डीएम ने बताया कि जो मजदूर हाथ से कटनी करते है तो खेतो में अवशेष नहीं बचता पर जो किसान हार्वेस्टर से धान कटनी करते है तो खेतो में भारी मात्रा में अवशेष बच जाता है,जिसके बाद किसान उसे खेत में ही जला देते है, जो पर्यावरण प्रदूषित करता है. साथ ही भूमि की उर्वरता को भी समाप्त कर देता है. इसलिए जो किसान हार्वेस्टर से कटनी करते है तो उस अवशेष को जलाने के बदले उसे प्रबन्धन करे.
डीएम ने कहा कि हार्वेस्टर में हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, स्ट्रा बेलर, स्ट्रा रीपर और रोटरी मल्चर यन्त्र का इस्तेमाल कर धान के कटे अवशेष को पशुओं के लिए चारा बना सकते है. सभी यंत्रो पर 75 प्रतिशत अनुदान है. इसके बावजूद भी जो किसान खेत मे पराली जलाते है उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी, जिसके आदेश दिए गए हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.