कैमूर : चांदी के सिक्कों का लालच देकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छः लुटेरे गिरफ्तार
कैमूर में पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है जहां पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पौने चार लाख की हुई लूटकांड का खुलासा करते हुए छः आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी है फरार है. वहीं लूट के रुपयों में से 19 हजार रूपये के साथ 10 मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है.
बता दें कि 80 किलो चांदी के सिक्के खरीदने के लालच में पौने चार लाख की लूट हुई थी. पिडीत बक्सर जिले के रहने वाला था. लूटेरे ने अपनी मां की तबियत खराब होने का बहाना बनाकर रुपये की मांग की थी और बदले में चांदी के सिक्के देने का वादा किया था. जिससे पिडीत झांसे में आ गया 80 किलो चांदी के सिक्के लेने जब वह कैमूर के चांद थाने के तरनपुरवां पहाड़ी पर पहुंचा तो लूटेरो चारों तरफ से उसे घेर लिया और हथियार दिखा कर पौने चार लाख रूपये के साथ साथ उसकी सोने की चैन भी लूट ली.
इसके बाद जब पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में अंदर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सभी आरोपी चांद थाना के खरौली गांव के है जो बिहार सहित उत्तर प्रदेश में चांदी के सिक्के का झांसा देकर लूट करते हैं. वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि इस गांव में ऐसे कई गिरोह हैं जो मासूम लोगो को अपना शिकार बना कर लूट की घटना को अंजाम देते हैं. उन्होंने कहा कि पकड़े गए सभी लुटेरों को जेल भेजा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.