कैमूर : भभुआ शहर के श्रीमती उदासी देवी प्लस टू उच्च विद्यालय में ली गई सिमुलतला की परीक्षा
कैमूर में गुरुवार को भभुआ शहर के श्रीमती उदासी देवी प्लस टू उच्च विद्यालय में सिमुलतल्ला की परीक्षा ली गई. परीक्षा सुरक्षा व्यवस्था में परीक्षार्थियों का ली गयी. वहीं विद्यालय के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस जवान भी मौजूद रहे.
वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्योत्स्ना कुमारी ने बताया कि आज आवासीय विद्यालय पर सिमुलतल्ला की परीक्षा ली जा रही है. यह 6 वर्ग में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं का परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा में 196 परीक्षार्थी भाग लिए हैं. सेंटर पर परीक्षार्थियों को 12:00 बजे से इंट्री कराया गया है. उसके बाद 1:00 बजे से परीक्षार्थियों का परीक्षा शुरू किया गया जो परीक्षा 1 बजे से लेकर 3:30 बजे तक परीक्षा लिया जाएगा.
वहीं सुरक्षा व्यवस्था में इंट्री करने के दौरान परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जांच कर अंदर जाने की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर और माक्स का भी व्यवस्था किया गया है. यह परीक्षा सुरक्षा व्यवस्था में परीक्षार्थियों का संपन्न किया जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.