Abhi Bharat

कैमूर : हथियार व लूट के सामानों के साथ सात लुटेरे गिरफ्तार

कैमूर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां एनएच-2 के कुख्यात लुटेरे गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा है. वहीं उनके पास एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, पांच ग्राम सोना, तीन बाइक, पांच मोबाइल और 14 हजार 600 रुपया कैश बरामद किया है.

बता दे कि 8 अगस्त को शाम सात बजे कुदरा ओवरब्रिज के पास स्वर्ण व्यवसायी को पैर में गोली मार नगद 50 हजार रुपये और जेवर लेकर लुटेरे फरार हो गए थे. एक बाइक पर तीन अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया था. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान से मोबाइल नेटवर्क के सहारे सभी को गिरफ्तार किया.

इसका खुलासा करते हुए एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि रोहतास के दरिगाव थाना प्रभारी पर भी यह गिरोह गोलीबारी कर चुका है. एनएच 2 पर ट्रक व बाइक लूट सहित कई आपराधिक मामलो में गिरोह शामिल है. इस गिरोह में एक महिला सदस्य भी शामिल है जो गिरोह को सिम कार्ड उपलब्ध कराती थी जिससे यह घटना का अंजाम देते थे. सारे घटना में एक महिला के नाम से सिम कार्ड लिया गया था, जिससे पुलिस सभी अपराधियों के पास पहुंची. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.