कैमूर : लॉकडाउन का उलंघन कर जुआ खेलने के आरोप में सात गिरफ्तार
कैमूर में चैनपुर थाना क्षेत्र के कर्जी गांव से सात जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से रुपये और ताश की पत्तियां भी बरामद की गई है.
बता दें कि गिरफ्तार लोगों में बदन राम पिता रामदयाल राम, रवि शंकर राम पिता रामलाल राम, प्रदीप कुमार पिता देशराज राम, देवी राम पिता सामा राम, ईश्वर शर्मा पिता शिव नाथ शर्मा, होशिला राम पिता परदेसी राम एवं गौरी राम पिता रामसखी राम सभी साकिन करजी थाना चैनपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से 2850 रुपया नकद व ताश पत्तियां भी बरामद की है.
चैनपुर पुलिस ने बताया कि सबों के द्वारा सरकार के आदेश की अवहेलना की गई और सभी ने लॉकडाउन के आदेश का भी पालन नहीं किया. इन सबों के विरुद्ध चैनपुर थाना केस नंबर 103/20 दिनांक 26/03/2020 धारा 188 आईपीसी/11 बंगाल जुआ अधिनियम/ 51 द डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 दर्ज किया गया है. वहीं गिरफ्तार बदन राम का अपराधिक इतिहास भी पाया गया है. वह भैंस चोरी, पंपिंग सेट चोरी एवं बम कांड में 2019 में जेल भी जा चुका है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.