कैमूर : किसानों की परेशानी देख डीएम ने सोशल डिस्टेंसी का पालन करते हुए गेंहू कटनी की दी अनुमति

कैमूर में कोरोना महामारी को लेकर लगे लॉकडाउन में गेंहू कटाई में किसानों के हो रही परेशानी को देखते हुए कैमूर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को अहम निर्देश दिया. डीएम ने किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गेंहू की कटनी करने की अनुमति दी है.

मंगलवार को डीएम ने प्रेसवार्त्ता कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जिले के किसान सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर गेंहू की कटाई कर सकते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि हार्वेस्टर से कटाई के लिए बाहरी 177 मजदूरों को जिला प्रशासन ने पास निर्गत किया है. गेंहू कटाई के दौरान हार्वेस्टर चालक को कई निर्देशों को पालन करना होगा, गेंहू कटाई के बाद बचे अवशेष को पशुओ के लिए चारा बनाना होगा, लेकिन खेतो में गेंहू के अवशेष जलाने पर कार्रवाई की जायेगी.
डीएम ने गेंहू कटाई को लेकर दिशा निर्देश जारी किया कि आप गेंहू कि कटाई करे पर सोशल डिस्टेंसी, अवशेष प्रबंधन सहित लॉकडाउन का अनुपालन अवश्य करें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.