Abhi Bharat

कैमूर : मोहनिया अनुमण्डल अस्पताल का हाल देख भड़की जिप अध्यक्ष रिंकी सिंह

कैमूर जिला से बड़ी खबर है, जहां मोहनिया अनुमण्डल अस्पताल का जायजा लेने के लिये पहुंची कैमूर जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह अस्पताल का हाल देख भड़क गयीं. उन्होंने कहा कि यह अस्पताल बहुत ही बदहाल स्थिति में है, यहां मरीजों को कैसे सुविधा मिलती होगी? देख कर तो यह लग रहा है कि अस्पताल में स्वस्थ लोग भी मरीज बन जाते होंगे. यही नहीं उन्होंने कहा कि यह अस्पताल दलालों के भी अड्डा बना हुआ है.

बता दें कि जिला परिषद अध्यक्ष कैमूर रिंकी सिंह मोहनिया अनुमण्डल अस्पताल का जांच करने के लिए गईं थीं. अस्पताल का रख रखाव एंव साफ सफाई एंव कर्मियों की लापरवाही को देख जीप अध्यक्ष रिंकी सिंह पूरी तरह से भड़क गई और बोलीं कि इस अस्पताल में किसी भी तरह की सुविधा नही है. वहां ऊपर से नीचे तक सब भ्रष्ट लोग भरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यहां जांच करने के बाद पता चला कि यहां आने वाले मरीज स्वस्थ्य कम होते होंगे, लेकिन जो मरीज के साथ आता होगा वो खुद बीमार होकर मरीज बन जाता होगा. जब मैंने वहां के अस्पताल प्रभारी से बात किया तो उनका साफ कहना है कि मुझे सिविल सर्जन के द्वारा प्रभार नही मिला है और ना ही दिया जा रहा है.

जिप अध्यक्ष ने आगे बताया कि यहां पर दलाल इतना हो गए हैं कि अस्पताल का दवाई नही दिलाकर मरीजों को बहला फुसलाकर कमीशन के चक्कर में अस्पताल के बाहर से दवाई दिलवाने लेजा रहे हैं. जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि अस्पताल के सभी कर्मियों का मिली भगत है, सभी लोग कमीशन के चक्कर मे अस्पताल के व्यवस्था को खराब कर यहाँ के सुविधाओं को भी खराब कर रहे हैं, जिसको मैं कभी भी बर्दाश्त नहीं करूंगी और नाही किसी को ऐसे ही छोड़ दूंगी, मैं इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उन सभी अस्पताल के कर्मियों पर कार्यवाई करूंगी, क्योंकि मरीजों के साथ और अस्पताल के सुविधाओं के साथ खिलवाड़ करने नहीं दूंगी अस्पताल व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करना अब इन सभी को भारी पड़ेगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.