कैमूर : एसडीओ और डीएसपी ने शहर में घुमघुमकर लोगों से की मास्क लगाने की अपील, बिना मास्क के दुकानदारी करते दर्जन भर दुकानदार हुए चिह्नित
कैमूर में अनलॉक-2 में कोरोना के मरीजों की लगातार संख्या बढ़ने से बिहार सरकार के आदेश पर भभुआ में एसडीओ जन्मेजय शुक्ला और डीएसपी के नेतृत्व में शुक्रवार को शहर भर में घूम-घूमकर लोगों से मास्क लगाने की अपील की गई.
बता दें कि ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सभी लोगों को मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की चेतावनी देने के साथ साथ मास्क नहीं लगाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई भी की गई. जो दुकानदार बिना मास्क लगाये हुए ग्राहक को समान देते पाए गए उनको चिह्नित कर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गयी. करीब 12 दुकानदारो से बगैर मास्क लगाए दुकानदारी किये जाने के आरोप में चिह्नित किया गया.
वहीं पूरे शहर में यह अनाउंसमेंट कराया गया कि सड़क पर निकलने वाले सभी व्यक्तियों के अलावें दुकानदारो और ग्राहकों को भी मास्क लगाकर ही खरीद-बिक्री करनी है. गौरतलब है कि अब तक जिले में 205 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमे 155 ठीक भी हो गए हैं वहीं 46 का इलाज चल रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.