कैमूर : सम्राट अशोक क्लब ने मनाया 73वां संविधान दिवस
कैमूर में जन चेतना यात्रा करने के बाद लिच्छवी भवन में संविधान दिवस पर सम्राट अशोक क्लब के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो शिवब्रत मौर्य ने की.
बता दें कि पूरे नगर में जन चेतना यात्रा गई, जिसमें अशोक स्तंभ को लेकर भ्रमण किया गया. भ्रमण से पहले भभुआ के सम्राट अशोक क्लब के जिला कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ यात्रा निकाली गई. जहां यात्रा के दौरान सरदार पटेल, जय प्रकाश, चंद्रशेखर आजाद, महात्मागांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. उसके बाद समाहरणालय में पहुंच कर अशोक स्तंभ पर दीप प्रज्जवलित किया. उसके बाद भभुआ नगर के लिच्छवी भवन में कार्यक्रम भी किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार आर्य, भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल, अवधेश मौर्य ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 26 नवंबर के दिन ही भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था. इसी के उपलक्ष्य में 73वां संविधान दिवस मनाया जा रहा है. वक्ताओं ने कहा कि देश में नेता अच्छे है, नीति अच्छी है लेकिन उनके नियत अच्छी नहीं है.
इस मौके पर डा राजेश प्रसाद मौर्य, राजेश्वर सिंह, सिद्धनाथ मौर्य, अखिलेश मौर्य, प्रो विजय बहादुर सिंह, संजय मौर्य, सहित अन्य लोग मौजूद रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.