कैमूर : सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ रालोसपा ने दिया धरना
कैमूर में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ शनिवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया.
धरना पर बैठे रालोसपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि केंद्र सरकार बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य के विकास करने के बदले जनता को भटका रही है. वहीं रालोसपा नेता वीरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब तक नागरिकता कानून जो काला कानून जैसा है, को सरकार वापस नहीं लेती हम आंदोलन करते रहेंगे.
बता दें कि धरना में रालोसपा के अलावे महागठबंधन के अन्य घटक दल भी शामिल हुए. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.