Abhi Bharat

कैमूर : सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किये बगैर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित, एसडीओ ने जांच कर कार्रवाई की कही बात

कैमूर के भभुआ में सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ाई गयी. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के इसियां गांव की है, जहां एक कांग्रेस नेता की मौजूदगी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया और इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह नहीं की.

बता दें कि सरकार ने लॉकडाउन में छूट दिए हैं और जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग लोगों से सामाजिक दूरी बनाने मास्क लगाने व हाथ धोने समेत कोरोना महामारी रोकने के सभी सावधानी करने का हिदायत दे रही है. गांव-गांव में प्रचार-प्रसार व साबुन, मास्क का वितरण किया जा रहा है. जिससे महामारी ना फैले, लेकिन खुलेआम सैकड़ों हजारों की भीड़ इकट्ठा कर कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है. जहां ना सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जा रहा है और ना ही मास्क का ख्याल रखा जा रहा है. जिससे महामारी का खतरा बढ़ रहा है. ताजा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के इसियां गांव का है जहां चैनपुर के जगरिया और बिऊर गांव के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कांग्रेस के नेता शंभू पटेल भी उपस्थित हुए क्रिकेट मैच के दौरान खचाखच लोगों की भीड़ एक दूसरे से सटे रहे और किसी ने मास्क भी नही लगाया था.

वहीं इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ जन्मेजय शुक्ला ने बताया कि लॉकडाउन खोला गया तो यह स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया है कि किसी भी तरह का आयोजन और भीड़भाड़ वाले आयोजन नही होंगे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा किसी तरह का कोई अनुमति नहीं दी गई होगी. इस मामले की जांच की जा रही है और आयोजनकर्ता पर कार्रवाई की जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.