कैमूर : जिले में 17 हजार 270 लोगों का बना राशन कार्ड, हर महीने मिलेगा पांच किलो अनाज और एक किलो चना
कैमूर में गुरुवार को आत्मनिर्भर भारत गरीब योजना को लेकर कैमूर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक जिसके पास राशन कार्ड नही था उन सभी को बिहार सरकार के आदेश पर राशन कार्ड बनाकर दिया गया है.
डीएम ने बताया कि जिले में कुल 17,270 लोगो का राशन कार्ड बनाया गया, जिसमें अब तक 7,766 लोगो को राशन कार्ड वितरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि राशन कार्ड के वितरण का जिम्मा सरकारी कर्मीयों-शिक्षक, पीआरएस, आवास सहायक व किसान सलाहकार के द्वारा किया जा रहा है. कार्ड लेने के लिए मात्र दो रूपये कार्डधारी को भुगतान करना होगा.
डीएम ने बताया कि जूलाई माह से प्रत्येक राशन कार्डधारी को पांच किलो अनाज और एक किलो चना देने का प्रवधान है. कार्ड वितरण से डीलर, एनजीओ, जनप्रतिनीधीयों को दुर रखा गया है. वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग अभी तक राशनकार्ड नही बनवा सके हैं, वे अपने प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन जमा कर खाद्य योजना का लाभ ले सकते हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.