कैमूर : क्वारेंटाइन सेंटर की अव्यस्था को लेकर सड़क पर उतरे क्वारेंटाइन किये गए प्रवासी मजदूर, सड़क जाम कर किया हंगामा
कैमूर में क्वारेंटाइन सेंटरों में कुव्यावस्था को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. सोमवार को भभुआ के बेतरी क्वारेंटाइन सेंटर पर खाना नहीं मिलने से नाराज प्रवासी मजदूरों ने सड़क जाम करते हुए जमकर हंगामा किया.
बता दें कि क्वारेंटाइन सेंटर से निकल सड़क पर आकर रोड जाम करते हुए प्रवासी मजदूरों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. उनका कहना था कि क्वारेंटाइन सेंटर में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है. सोने के लिए महज एक फोल्डिंग दिया गया है. न तो खाना बनाने की कोई व्यवस्था है और ना ही बाहर से खाना उपलब्ध कराया जाता है. मजबूरन हमें अपने घरो से खाना मंगाना पड़ रहा है, छोटे बच्चे खाना लेकर आता हैं, अगर इन बच्चों को कोरोना हो जाए और पूरे गांव में फैल जाए तो कौन जिम्मेवारी लेगा.
वहीं मजदूरों के प्रदर्शन और हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के लोगों ने जैसे तैसे समझाकर उन्हें वापस क्वारेंटाइन सेंटर भेजा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.