Abhi Bharat

कैमूर : रामगढ़ में पंचायतों से हटाकर प्रखंड मुख्यालय में बनाये गए क्वारेंटाइन सेंटर

कैमूर के रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बने क्वारेंटाइन सेंटरो को हटाकर उन्हें सीधे प्रखंड मुख्यालय में बने क्वारेंटाइन सेंटरो में शिफ्ट कर दिया गया है. प्रखंड मुख्यालय में बने क्वारेंटाइन सेंटरो में लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेश से घर आए प्रवासी मजदूरों को रखा जा रहा है.

बता दें कि इसके लिए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय, ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ, हाई स्कूल, जीबी कॉलेज बंदीपुर और आदर्श बालिका चयन क्वारेंटाइन सेंटर के लिए किया गया है. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के अनुमोदन के बाद प्रशासन इसकी व्यवस्था की है. इन क्वारेंटाइन सेंटरो पर प्रवासियों के आने के बाद क्वारेंटाइन किया जा है. अब क्वारेंटाइन करने के लिए गांव के स्कूलों की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें प्रखंड मुख्यालय के क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. बुधवार को बीडीओ प्रदीप कुमार, सीओ हेमेंद्र कुमार व रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, एएसआई जय नारायण यादव, एएसआई विजय दुबे ने जायजा लिया.

गौरतलब है कि कस्तूरबा विद्यालय में बेड, किचेन व खाना बनाने के बर्तन की सुविधा पहले से उपलब्ध है. इसके लिए प्रशासन को अतिरिक्त प्रबंध करने से निजात भी मिल गई है. बीडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि डीएम द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद इस विद्यालय को क्वारेंटाइन सेंटर है. उन्होंने बताया कि पहले पंचायतों में बने क्वारेंटाइन सेंटर से लोग अपने घर भाग जा रहे थे, क्योंकि घर नजदीक होने के चलते यह समस्या खड़ी हो जाती थी. इसलिए अब प्रखंड के किसी भी गांव या पंचायत के लोगों को यही रखा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.