कैमूर : जिप सदस्य विकास सिंह ने अपने क्षेत्र के तीन गांवों का किया निरीक्षण

कैमूर में मंगलवार को भभुआ प्रखंड के मिव पंचायत के सपनौतीया, भोखरा एंव भोखरी गांव का जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने निरीक्षण किया. तीनो गांव में उन्होंने कई योजनाओं में कमी पाई. जिसके बाद उन्होंने जल्द ही तीनो गांवों का विकास करने का ग्रामीणों से वादा किया.

जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया की सरकार के द्वारा 15 वां वित्त और षष्टम मद से ली जाने वाली योजना का चयन करना है, जिसमे गांव मे जनता से मिल कर समस्या से अवगत हो रहे हैं, ताकि जो राशि खर्च करनी है वो और ग्रामीण लोग सरकार के द्वारा चलाया जा रहा योजनाओं का लाभ उठा सकें, ताकि जरूरमंदो के बीच यह योजना जा सके.

उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा विकास कार्य करना पहली प्राथमिकता है, में चाहता हूं कि मेरे क्षेत्र में जितने भी गांव पड़ते है उनमे ज्यादा से ज्यादा विकास हो और लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर शुखी और शांति से रहे. क्योकि मैंने अपने क्षेत्र के जनता से वादा किया था कि जीत जाऊंगा तो क्षेत्र के हर गांव का विकास करूंगा और सरकारी योजना को गांव गांव तक पहुंचाऊंगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.