Abhi Bharat

कैमूर : जनतांत्रिक विकास पार्टी का आरक्षण हिस्सेदारी सम्मेलन का हुआ आयोजन, सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल

कैमूर जिला के भभुआ लिच्छवी भवन में जनतांत्रिक विकास पार्टी के द्वारा आरक्षण हिस्सेदारी सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमे जिले के कोने-कोने से महिला सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्धघाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.

वहीं जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि हमारे बिहार में जिस तरह से बिहार में आरक्षण के साथ जो छेड़छाड़ हो रही है, जिसको बाबा साहब अम्बेडकर जी के द्वारा गरीबों और शोषित और दलित लोगों के लिए संविधान के तहत बनाया गया था. लेकिन, नीतीश सरकार बाबा साहब के संविधान के तहत नही चल रही है और आरक्षण के नाम पर हमसे ठग रही है. जो हमारा अधिकार था, हक था वो नही मिल पा रहा है. हमने बीपीएससी देखा तो हमारा साढ़े उन्चास प्रतिशत आरक्षण है, लेकिन हमारा नंबर जेनरल से ज्यादा आता है फिर भी हमलोगों को उसी में रखा जाता है, जिसके लिए हम आवाज उठा रहे हैं कि एक तो साढ़े 50% एक तो सवर्णों के लिए 10% आर्थिक आरक्षण दिया गया है वो अलग है लेकिन साढ़े 50% जो आरक्षण दिया गया है, कही ना कहीं इस बात से दिया गया कि सामान्य वर्ग के लिये 50%है और जिनकी आबादी 15% उनके लिए साढ़े 50% और,जिनकी आबादी 85%है उनके लिए साढ़े 49% दिया गया है.

एक तो नौकरियां कम हैं, लेकिन जब शोषित दलित वर्ग के लोगों को जब बाबा साहब आगे के ओर ले जा रहे हैं तो उनका आरक्षण को और दबाया जा रहा है. उसी के खिलाफ हमारी पार्टी पूरे बिहार के हर जिले में जाकर एक सम्मेलन कर रही है. उसके बाद हम लोग निर्णय लेंगे कि बिहार सरकार को और भारत सरकार को बताएंगे कि जो हमारे बाबा साहब ने संविधान बनाया है, उसी के अनुसार हमारा देश चलता है और इसके साथ छेड़छाड़ करना हमलोग कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.