Abhi Bharat

कैमूर : मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भभुआ एकता चौक को जाम कर किया प्रदर्शन

कैमूर/भभुआ || मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भभुआ एकता चौक को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं सरकार को निकम्मी बताते हुए बदलने की मांग की.

इस दौरान राजद के नेता बिरजू पटेल ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा बिहार में विशेष मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में आज भभुआ एकता चौंक को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा जाम कर प्रदर्शन किया गया है और चक्का जाम किया गया है. उन्होंने कहा कि आज पूरे बिहार में मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में हमारे नेता राहुल गांधी तेजस्वी यादव लालू यादव सहित सभी दिग्गज नेता बिहार में चक्का जाम कर बिहार बंदी कराने में सहयोग किए हैं और सड़क पर उतर कर बिहार में चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया है. इस पुनरीक्षण आदेश का हम लोग विरोध करते हैं, क्योंकि नौ महीना पहले हीं बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता सूची बनाया गया, लेकिन अब बिहार सरकार हम सभी से मृत्यु प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र मांग रही है, जो गलत है. इसी के विरोध में आज महागठबंधन के द्वारा पूरे बिहार में चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह सरकार निकम्मी सरकार है. इस सरकार को बदलने की जरूरत है, क्योंकि इस पुनरीक्षण के वजह से पूरे समाज को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी जिम्मेदार बिहार सरकार है. अगर, पुनरीक्षण के निर्देश को खत्म नहीं किया गया तो आगे महागठबंधन के कार्यकर्ता बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply