Abhi Bharat

कैमूर : लक्ष्य से कम आयुष्मान कार्ड बनने पर बिहार भाजपा प्रवक्ता ने जाहिर की चिंता

कैमूर जिले के भाजपा कार्यालय सभागार भभुआ में बीजेपी बिहार प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने बिहार में लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड नहीं बनने पर चिंता जाहिर की.

उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान कार्ड योजना पूरे भारत में औसतन लक्ष्य के अनुरूप सभी राज्यों में बनने का कार्य हुआ है, लेकिन बिहार में लक्ष्य के अनुरूप कार्ड नहीं बनने के कारण अंदर में लटक गया है. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर वंचित लोगों को कार्ड बनाने का कार्य करेंगे. वहीं बिहार सरकार के उपर तंज कसते हुए बताया कि बिहार में लक्ष्य हासिल नहीं होने का मात्र कारण अफसरशाही है.

गौरतलब है कि बिहार में 5 करोड़ 55 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन 2018 से 2023 तक 76 लाख 85000 ही कार्ड बन पाए हैं. ऐसे में सरकारी अधिकारी जनप्रतिनिधियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अपील किया गया, मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल मीडिया प्रभारी आनंद पांडे दुर्गेश चौबे अनुपम पांडेय सहित जिले के अन्य सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.