Abhi Bharat

कैमूर : लॉकडाउन को लेकर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

कैमूर में गुरुवार को कोरोना महामारी को लेकर राज्य भर में आज से शुरी हुए 31 जुलाई तक लॉकडाउन को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.

वहीं लॉकडाउन के दौरान कैमूर जिले के रामगढ़ में भी सघन वाहन चेकिंग अभियान चला. जहां कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद के आदेशानुसार रामगढ़ थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में दुर्गा चौक के समीप वाहनो की सघन चेकिंग की गई. साथ ही मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए वाहन चालकों से अपील भी किया गया.

वहीं जो वाहन चालक मास्क नहीं लगाए थे उनके ऊपर 50 रुपये का फाइन करते हुए जुर्माना वसूला गया. इस वाहन चेकिंग के दौरान तकरीबन 15000 रुपये बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों से भी वसूला गया. साथ हिबुन्हे यह हिदायत दी गई कि आगे से हेलमेट नहीं लगाने पर इससे ज्यादा फाइन किया जाएगा. जो लोग ममादक नहीं लगाए थे उनसे 50 रुपया फाइन किया गया. वहीं जो लोग हेलमेट और जूता नहीं पहने थे उनके ऊपर 1000 रुपये का फाइन किया गया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.