कैमूर : पुलिस का दिखा दोहरा चेहरा, बगैर हेलमेट के पुलिस लिखी बाइक को दिया पास और आम युवक को किया गिरफ्तार

कैमूर में पुलिस का दोहरा चेहरा दिखने को मिल रहा है, जहां वाहन जांच में लगी पुलिस बिना हेलमेट के पुलिस लिखी बाइक और मोटरसाइकिलों को पास दे दे रही है वहीं आम नागरिकों के हेलमेट नहीं लगाने पर न सिर्फ उनकी पिटाई की जा रही है बल्कि उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया जा रहा है.

मंगलवार को भभुआ सदर थाना के सामने मुख्य सड़क पर यही नजारा देखने को मिला. जहां मोटरसाइकिल चेकिंग के दौरान विकास कुमार अपने चाचा के साथ बिना हेलमेट के आ रहा था. थाना गेट के सामने रुकवाने पर दीपक का मोटरसाइकिल ब्रेक लगते हुए दो कदम आगे बढ़ा गया. जिसपर पुलिस कर्मियों ने पहले बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी फिर उसे गिरफ्तार कर थाने में बिठा दिया. जबकि चेकिंग के दौरान जिन मोटरसाइकिलों पर पुलिस लिखा हुआ मिलता उसे बिना हेलमेट के वही जाने की अनुमति दे दी जाती.

वहीं गिरफ्तार युवक के चाचा ने बताया वे लोग इमरजेंसी में अपने साले को देखने अस्पताल जा रहे थे और भूलवश हेलमेट नहीं लगा पाए. उन्होंने बताया कि उनके पास पैसे भी नहीं है कि फाइन भर अपने भतीजे और बाइक को छुड़ा सके. इस संबंध में जब भभुआ थाना के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.