Abhi Bharat

कैमूर : पुलिस लाइन को किया गया सैनिटाइज, भभुआ के तीन वार्ड पूरी तरह सील

कैमूर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस लाइन भभुआ को एसपी दिलनवाज अहमद के निर्देश पर सोमवार को सैनिटाइज किया गया.

बता दें कि भभुआ में एक महिला समेत तीन सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. हालांकि दो पुरुष पुलिसकर्मी निलंबित है जबकि महिला सिपाही बेगूसराय से ड्यूटी से वापस लौटी थी. सभी पुलिसकर्मियों को इटाढ़ी में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ने ऐतिहात कदम उठाते हुए भभुआ स्तिथ पुलिस लाइन को सैनिटाइज किया गया है.

बतादें कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए दो अन्य पुलिसकर्मियों को बिना सूचना के ड्यूटी से फरार रहने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था, जिसमें एक को भभुआ कोर्ट में ड्यूटी के दौरान 16 अप्रैल को छपरा स्थित घर चला गया था. जबकि एक अन्य 19 अप्रैल से फरार था. विभागीय कार्रवाई के बाद ये 20 अप्रैल को भभुआ पहुंचे थे. उन्हें निलंबित कर आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया था. भभुआ एसडीओ जन्मेजय शुक्ला के मुताबिक, भभुआ नगर एवं चैनपुर में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले अन्य संभावित लोगों की खोज कर उनकी भी जाँच करायी जा रही है. साथ ही संक्रमित मरीज मिलते ही दोनो क्षेत्रों को कन्टेन्टमेंट ज़ोन में परिणत कर दिया गया है. वहीं कन्टेन्टमेंट ज़ोन के प्रोटोकॉल के अनुसार नगर क्षेत्र के वार्ड नम्बर 16,17 एवं 18 को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इन इलाको में आवश्यक सामग्रियों की होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.