कैमूर : चर्चित दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, मर्डर वैपन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
कैमूर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, जहां पुलिस ने बेलांव थाना क्षेत्र के तंराव गांव में गत 30 मई को हुए चर्चित पिता-पुत्र की दोहरे हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए नामजद आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार हंसुआ को भी बरामद किया है.
मंगलवार को इसका खुलासा करते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर खेत मे सोये पिता-पुत्र की रात में गला काटकर हत्या कर दी गयी थी. जिसमे पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस ने अनुसंधान करते हुए दो आरोपियों सुदर्शन बिंद और अंगद बिंद को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. दोनो तंराव गांव के ही रहने वाले हैं. इनके पास से मर्डर वैपन हंसुआ भी बरामद किया गया है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आपराधी सुदर्शन बिंद के ऊपर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. 10 साल पहले भी सुदर्शन बिंद ने अपने चचेरे दादा की हत्या कर दी थी, जिसमे वह जेल भी गया था. सात साल पहले मृतक के बेटे का भी सुदर्शन बिंद द्वारा अपहरण किया गया था और फिरौती की मांग की गाई थी, लेकिन समाजिक दबाव के बाद उसे छोड़ दिया था. उन्होंने बताया कि यह लोग गांव के दबंग हैं. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है और तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.