कैमूर : पुलिस ने शराब भट्टियों को ध्वस्त कर तीन को किया गिरफ्तार
कैमूर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां शराब भट्टियों को ध्वस्त करने के साथ-साथ तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि कैमूर के नक्सल प्रभावित करकट गढ़ पहाड़ी में महुआ शराब बनाने का धंधा काफी फल फूल रहा था. जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को हाथ लगी थी. कैमूर पुलिस ने विशेष योजना बनाकर भभुआ एसडीपीओ अजय प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर महुआ शराब बनाने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया एवं भट्टियां ध्वस्त की. करीब दो हजार लीटर निर्मित और अर्ध निर्मित महुआ शराब बरामद की गई.
मौके से महुआ शराब बनाने वाले उपकरण के अलावे चार स्मार्टफोन, दो मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया गया. वहीं कैमुर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि इसमें शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.