कैमूर : 80 लाख का फर्जीवाड़ा कर तीन साल से फरार हुए पूर्व पैक्स अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां फर्जीवाड़ा करके तीन साल से फरार चल रहे पूर्व पैक्स अध्यक्ष दिनेश शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है दिनांक 13 मार्च 2019 को कोर्ट में परिवाद पत्र के आधार पर यह कांड दर्ज की गई थी. जिसमें अभियुक्त दिनेश शुक्ला पर है आरोप लगाया गया था कि उनके द्वारा बृजेश तिवारी के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर, मुहर एवं कागजातों का सहारा लेकर फर्जी इकरारनामा तैयार कर उसका प्रयोग करते हुए जिला सहकारिता कार्यालय में जमा कर धान की आपूर्ति प्राप्त करने आदि का कार्य किया गया था. जब वादी से चावल का मांग विभाग के द्वारा की गई तब फर्जीवाड़ा का पता चला.
अभियुक्त द्वारा पूर्व में भी पैक्स अध्यक्ष के पद पर रहते हुए फर्जीवाड़ा करते हुए चावल का गबन किया गया था. जिसके संबंध में भगवानपुर थाना कांड संख्या 117 दिनांक 16 अगस्त 2017 धारा 409 420 120 सरकारी का प्रसार अधिकारी रामपुर के द्वारा दर्ज कराई गई थी. बताया जाता है कांड दर्ज होने के बाद से ही इस कांड में यह फरार चल रहे थे. पुलिस ने उन्हें कल 24 जून को बेलांव मोड़ पर से गिरफ्तार कर लिया.
वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि भभुआ थाने में कोर्ट परिवाद पत्र द्वारा मामला दर्ज कराया गया था कि बृजेश तिवारी द्वारा धान खरीदारी को लेकर फर्जी हस्ताक्षर एवं मोहर लगाकर, जिसमें लगभग 80 लाख रुपए का गबन किया गया था. उसे गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले की पूरी तहकीकात की जा रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.