कैमूर : सोशल मीडिया में हथियार लहराने के वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने दो युवको का हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल होने के मामले में दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
बता दें कि कैमूर में बीते दिनों दो युवको का हथियार लहराए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और फिर कैमूर पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवको की सोनहन थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई.
वहीं कैमूर एसपी का कहना है कि दोनों युवक गांव मे दहशत फैलाने के लिए हथियार लहराए थे जिनके पास से एक देशी कट्टा दो गोली बरामद किया गया. दोनो को जेल भेजा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.