कैमूर : लॉकडाउन को लेकर पुलिस-प्रशासन द्वारा वाहनों की हो रही सघन जांच
कैमूर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि के बीच जारी राज्यव्यापी लॉक डाउन को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
बता दें कि की पुलिस और प्रशासन द्वारा ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा एवं जो व्यक्ति मास्क एवं हेलमेट नहीं लगाए हैं उन पर फाइन किया जा रहा है. वहीं लोगों से अपील भी की जा रही है कि बेवजह सड़क पर ना निकले, घर में रहिए और सुरक्षित रहिए.
वहीं अधिकारियों ने बताया कि ई-रिक्शा के चलने से लोग ज्यादा बाहर निकल रहे हैं. इसलिए हम लोग ई-रिक्शा और ऑटो पर ही अधिक से अधिक रोकने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि आप लोग घर से बेवजह ना निकले, कोई जरूरी काम जब तक ना हो तब तक घर से बाहर ना निकले और सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग जरूर करें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.