Abhi Bharat

कैमूर : फार्मासिस्ट एवं एएनएम संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर सीएस कार्यालय पर दिया धरना

कैमूर में सोमवार को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन संघ एवं बिहार आरबीएसके संघ के आह्वान पर मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर फार्मासिस्ट और एएनएम संघ की जिला ईकाई द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लेते हुये सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया.

इस अवसर पर नेता द्वय ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी से लेकर स्कूलों तक में बच्चों की स्वास्थ्य के लिए हर प्रखंड में आयुष चिकित्सक, फार्मासिस्ट और एएनएम की नियुक्ति की गई है. दो साल पहले सरकार ने आयुष चिकित्सकों के मानदेय में इजाफा किया था. जबकि फार्मासिस्ट एवं एनएम का वेतन वृद्धि नहीं किया गया. तब संघ के सदस्य वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था. हाईकोर्ट के निर्देश के आलोक में संघ केे सदस्य इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को दिया था किंतु उनके कानों पर जूं नहीं रेंंगी. विवश होकर संघ के सदस्य अनिश्चित कालीन हड़ताल पर पर चले गए.

बता दें कि धरना पर बैठे फार्मासिस्ट एवं एएनएम की मुख्य मांगो में बिहार सरकार संविदा पर कार्यरत फार्मासिस्ट एवं एएनएम के वेतन के समानतम आरबीएसके फार्मासिस्ट एवं एएनएम का वेतन भी 37 हजार एवं 27 हजार करने की मांग शामिल है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.