कैमूर : मरी हुई भैंस को निकालने जा रहे व्यक्ति की विद्युत करेंट की चपेट में आने से मौत
कैमूर में मंगलवार को एक मरी हुई भैंस को निकालने जा रहे 32 वर्षीय व्यक्ति की इलेक्ट्रिक बिजली के पोल में लगे विद्युत तार की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई. जिसे पुलिस को सूचना देते हुए भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. मामला सोनहन थाना क्षेत्र के ओदार गांव का है.
बताया जाता है कि सोनहन थाना के ओदार गांव निवासी हरि यादव की भैंस गांव के सिवाना में चरने के दौरान इलेक्ट्रिक बिजली की चपेट में आने से मर गई थी. जिसकी सूचना भैंस के मालिक को ग्रामीणों ने दिया. जिसके बाद हरि यादव और उसका 32 वर्षीय बेटा शिव पति यादव ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर गये. जहां देखा कि भैंस गड्ढे में गिरी हुई है, वहीं गड्ढे में जाने के दौरान वहां पर लगे पोल की तार को पकड़ कर उतर रहा था कि करेंट की चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
वहीं मौत के बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना सोनहन थाना को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में ले आये. वहीं मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.