Abhi Bharat

कैमूर : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत, डॉक्टर और संचालक फरार

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां एक झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद डॉक्टर और संचालक फरार हो गए. घटना भगवानपुर के आरबी हेल्थ क्लिनिक सेंटर एवं फैक्टर हॉस्पिटल की है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक व्यक्ति बेलांव थाना क्षेत्र के बेलाव गांव निवासी स्वर्गीय रामाधार सिंह के 50 वर्षीय पुत्र काशीनाथ सिंह बताया गया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि काशीनाथ के पैर में कुछ दिक्कत आ गई थी, इसी मामले में उनको भगवानपुर के आरबी हेल्थ क्लिनिक एंव फैक्चर हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उनका ऑपरेशन शुरू कर दिया इसी दरमियान उनकी मौत हो गई.

मौत के बाद अस्पताल के संचालक सुभाष कुमार बिंद तथा अजीत कुमार बिंद फरार हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है. जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.