कैमूर : जंगली जानवरों का शिकार करने के आरोप में अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार
कैमूर में जंगल में जंगली जानवरों का छिप कर शिकार करने वाले व्यक्ति राम जतन को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. घटना मामला करमचट थाना के बिच्छी बांध की है.
बताया जाता है कि 13 जून को मनोज मुसहर और उसके दो दोस्त आपने गांव से बकरी चराने पहाड़ के तरफ जा रहा थे तो पहाड़ में छिप कर बैठा राम जतन मुसहर हाथ में बंदूक लिए आया और कहने लगा कि तुम लोग मेरे शिकार को भगा देते हो और मनोज मुसहर के सीने पर बंदूक तान दिया ट्रिगर पर हाथ भी रख दिया. फिर उसने बंदूक की मुह को ऊपर की तरफ मोड़ दिया जिससे हवा में फायर हो गयाऔर फिर तीनो में हाथापाई हुई और उसके बंदूक को छीन लिया गया. जिसके बाद वह भाग कर पहाड़ी में छिप गया. फिर छीने गए बंदूक को करमचट थाना में जमा कर मनोज मुसहर ने मामले कि प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद राम जतन को गिरफ्तार किया.
वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि बिच्छी बांध के रहने वाले राम जतन को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अनुसंधान में पता चला है कि पहाड़ के खोह में छिप कर वह जंगली जानवरों का शिकार करता था, जिसे जेल भेजा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.