कैमूर : ठगी के आरोप में एक गिरफ्तार, पांच किलो नकली सोना व 46 हजार नकद बरामद
कैमूर में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है, जहां अंधविश्वास के चक्कर में डालकर ठगों ने एक लाख रुपये की ठगी को अंजाम दे दिया. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच किलो नकली सोना और ठगी के 46 हजार रुपये बरामद करने के साथ ठग को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना चैनपुर थाना क्षेत्र की है. जहां एक ठग के झांसे में आकर सोने के लालच में एक व्यक्ति ने अपने ही घर के कमरे की फर्श खोद दी. लाखों रुपये के सोना जमीन में दबा है इसके एवज में एक लाख लिया ठग ने बदले में पांच किलो सोना के नकली समान थमाकर चलते बना. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर ठग को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित ने बताया कि घर मे ढेर सोना होने के लालच में फस गया था. पुलिस की मदद से पैसे वापस हुए. वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि अंतरराज्यीय गिरोह के ठग को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 46 हजार रुपया बरामद हुआ है और पांच किलो नकली सोने के निर्मित समान भी बरामद किए हैं. फिलवक्त, पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है कि इस गिरोह में कितने लोग शामिल है और कहा-कहा ठगी के कारोबार चला रहे है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.