कैमूर : प्रधानमंत्री के आवाह्न पर जिलेवासियों ने बजायी ताली, थाली और घंटी
कैमूर में रविवार को कोरोना वायरस को लेकर जिलावासियों ने अपनी एकजुटता दिखाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर जनता कर्फ्यू के बाद शाम 5 बजे जमकर थाली और ताली बजाई. साथ हीं शंखनाद भी किया गया.
बता दें कि लोगों ने ठीक पांच बजे शाम में अपने घरों के आगे निकल और छत पर बालकनी से मीडियाकर्मियों, डॉक्टरों व सफाई कर्मियों के लिए ताली, थाली और घंटी के साथ साथ शंख बजाकर उनकी हौसलाअफजाई की.
वहीं लोगों का कहना था कि हम पीएम की घोषणा का स्वागत करते हैं. कोरोना से हम डरते नही हैं बल्कि डट कर मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.