Abhi Bharat

कैमूर : यूनाइटेड फोरम ऑफ इंडिया यूनियन के आवाह्न पर सभी बैंकों ने किया दो दिवसीय हड़ताल

कैमूर में गुरुवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ इंडिया यूनियन के आवाह्न पर कैमूर जिले के सभी व्यवसायिक बैंक एवं ग्रामीण बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दो दिवसीय हड़ताल किया.

बता दें कि यह हड़ताल सरकार की जन विरोधी बैंकिंग एवं आर्थिक नीतियों एवं सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों के निजीकरण और उनमें विनिवेश के सरकार के फैसले के विरोध में और आम जनता किसानों लघु बचत कर्ताओं, पेंशन भोगियों छोटे एवं मध्यम आकार के उद्यमियों व्यापारियों स्वरोजगारीयों, विद्यार्थियों, महिलाओं, पिछड़े वर्गों के बेरोजगारों और कर्मचारियों के रूप में देश की 95% जनता के हितों की रक्षा के लिए की गई है.

इस अवसर पर कैमूर जिले के बैंक कर्मियों द्वारा दक्षिण बिहार बैंक क्षेत्रीय कार्यालय भभुआ के समक्ष अश्विनी कुमार ट्विंकल संयुक्त सचिव दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक आयोशर्त फेडरेशन के नेतृत्व में धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया. वहीं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष राधेश्याम तिवारी ने बताया कि बैंकों के निजीकरण से ग्रामीण शाखाओं का बंद होना, बैंक का अधिक शहरी उन्मुखीकरण कृषि ऋणों में कमी और छोटे कृषक को कृषि कार्य से बेदखली, शिक्षा व ऋणी छोटे एवं मध्यम व्यापारी को ऋण लेने में कठिनाई, कारपोरेट एवं बड़े घरानों को सत्ता एवं अधिक ऋण जनता के बचाव पूंजी पर कारपोरेट घरानों का कब्जा और उसकी अपने मुनाफे में मनमानी छूट को प्रोत्साहन मिलेगा. जिसको लेकर धरना प्रदर्शन किया गया और केंद्र सरकार को चेतावनी दिया जा रहा है कि बैंकों के निजीकरण का बिल तत्काल वापस लिया जाए. अन्यथा बैंक कर्मी बाध्य होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए विवश हों जाएंगे. कैमूर जिले में आज के हड़ताल से 80 करोड़ से अधिक का व्यवसाय प्रभावित हुआ है जिसकी जिम्मेदार सरकार है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.