कैमूर : लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर एसवीपी महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर जय जनता पार्टी ने डीएम को दिया ज्ञापन

कैमूर में मंगलवार को लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर जय जनता पार्टी के लोगो ने शहर के पटेल चौक पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और जय प्रकाश नारायण के कार्यकाल को याद करते हुए उनके विचारों को आगे बढ़ाने का शपथ लिया. कार्यक्रम जय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिशुपाल सिंह पटेल के अध्यक्षता में किया गया.

इसके बाद लोक नायक जय प्रकाश नारायण के जयंती पर भभुआ के सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय को विश्विद्यालय बनाये जाने को लेकर डीएम नवदीप शुक्ला को आवेदन पत्र दिया गया. मांग किया गया कि एसभीपी कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाया जाय. वहीं शिशुपाल सिंह पटेल ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय भभुआ जो कभी मगध विद्यालय का सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय हुआ करता था, जो कैमूरांचल भभुआ भभुआ की तलहटी में स्थित है. आज वीर कुंवर सिंह आरा विश्वविद्यालय के अधीन है, जिसको विश्विद्यालय बनाने का मांग किया गया है.
मौके पर पूर्व सभापति जैनेंद्र कुमार आर्य उर्फ जॉनी आर्य, अमर देव सिंह, बिट्टू सिंह पटेल समाजसेवी, भाकपा माले के मेराज आलम, मोहम्मद इम्तियाज एवं बच्चू सिंह शामिल थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.