कैमूर : मोकरी पंचायत में नल-जल योजना पर लगा ग्रहण, बिना आंधी-तूफान के धराशायी हुई टंकी
कैमूर के मोकरी पंचायत में बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना, नल-जल योजना पर ग्रहण लग गया है. लाखों रूपये खर्च करने के बाद भी यहां नल-जल योजना सही से संचालित नहीं हो रहा है. 10 माह पूर्व बिना हवा बयार के ही पानी की टंकी गिर गयी और तब से यह योजना ठप है. मामला मोकरी पंचायत के वार्ड संख्या 11 का है.
ग्रामीणों की माने तो नल जल योजना के तहत गांव में पानी टंकी के लगे 10 माह हो गया पर आज तक सदी से पानी मिला. वहीं बिना किसी अंधी-तूफान आए ही पानी की टंकी गोर गयी और ग्रामीणों को एक बूंद शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है.
बताया जाता है कि 10 माह पहले 20 लाख के लागत से बना नल जल योजना का पानी टंकी बिना पानी दिए ही गिरकर टूट गयी. जिसको लेकर ग्रामीण अधिकारी से लेकर संवेदक तक टंकी को फिर से दुरुस्त कर पानी सप्लाई करने की गुहार लगा चुके हैं. लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.