कैमूर : नियोजित शिक्षकों ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन
कैमूर में रविवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए नियोजित शिक्षकों ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.
बता दें कि पुतला दहन के पूर्व प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने बिहार सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शिक्षकों का कहना था कि जब तक हमारी मांग पूरा नहीं हो जाती, हम हड़ताल से लौटने वाले नहीं हैं. शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि सरकार हम पर जो भी कार्रवाई कर ले लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.
गौरतलब है कि समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर राज्य भर के नियोजित शिक्षक गत 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताली शिक्षकों ने मैट्रिक परीक्षा का बहिष्कार करते हुए परीक्षा से खुद को अलग रखा, जिसको लेकर सरकार द्वारा कई शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.