Abhi Bharat

कैमूर : कबाड़ी दुकानदार लूटकांड का सरगना नौशाद अंसारी गिरफ्तार

कैमूर में पिस्टल के बल पर कबाडी दुकानदार से तीन लाख की लूटकांड को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना नौशाद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छः आरोपी पहले ही जेल जा चुकें है. गिरफ्तार आरोपी चांद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव निवासी नियाज उद्दीन अंसारी का पुत्र नौशाद अंसारी बताया जाता है.

शुक्रवार को भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 24 फरवरी को चैनपुर थाना क्षेत्र के अरइल गांव निवासी असलम अंसारी, जो कबाड़ दुकानदार है, कबाड़ी को बेचकर आ रहा था, तभी उससे मनिहारी मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल सवार सात अपराधी पिस्टल का भय दिखाकर ओप्पो कंपनी का मोबाइल, उसकी मोटरसाइकिल एवं तीन लाख रुपए का लूट लिए. जिसके बाद पीड़ित असलम अंसारी द्वारा भभुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई थी. पुलिस तकनीकी अनुसंधान कर इस कांड में शामिल कुल छः लोगों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, गिरफ्तार लोगों के पास से कुल लूट के 88 हजार रूपए एवं कांड में लूटी गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया था. साथ ही इस घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल की भी बरामदगी की गई थी.

वहीं इस कांड में शामिल मोहम्मद नौशाद अंसारी जो काफी दिनों से पुलीस के हत्थे से फरार चल रहा था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नौशाद अंसारी का दुर्गावती थाना एवं चैनपुर थाना में भी पूर्व के अपराधिक इतिहास रहा है. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.