Abhi Bharat

कैमूर : राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन के रसोईयों ने अपनी मांग को लेकर समाहरणालय पर दिया एक दिवसीय धरना

कैमूर में शुक्रवार को राष्ट्रीय मध्यान भोजन के रसोईयों ने अपनी मांगों को लेकर भभुआ के जिला समाहरणालय पर डीएम के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया. जहां सरकार के खिलाफ रसोइयों ने जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि धरना प्रदर्शन की शुरुआत जगजीवन स्टेडियम से जुलूस निकालकर की गई. रसोइयों द्वारा हाथों में छोलनी, छनौटा, झाड़ू एवं खाना बनाने वाला अन्य बर्तन को लेकर नारा लगाते हुए समाहरणालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया गया. वहीं रसोइयों ने बताया कि 50 रुपये प्रति दिन के हिसाब से सरकार हमें पैसा दे रही है जिससे हम लोग का काम चलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि एक और दो हजार में दम नहीं, 10 हजार से कम नहीं. रसोईयों ने नारा लगाते हुए कहा कि जो सरकार द्वारा हम लोग का वेतन मिलता है उसे हमारे बच्चे और घर का पालन पोषण नहीं हो पाता है, इसलिए सरकार से हमारी अनुरोध है कि हम लोग का भी वेतन बढ़ाया जाए और दस हजार तक किया जाए. अगर, सरकार हमारी बातों पर अमल नहीं करती है तो हमलोगों के द्वारा मजबूर होकर उग्र आंदोलन किया जाएगा. इससे भी सरकार हमारी मांगे को नहीं पूरा करती है तो आगे रसोइयों द्वारा दुकानों में चोरी डकैती लूट करने पर बाध्य हो जाएंगे.

भारत सरकार ने रसोइयों की स्थिति नारकीय कर दिया है सरकार से तत्कालीन रसोइयों का कम से कम 10 हजार प्रत्येक माह वेतन भुगतान करने की मांग किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर अभी भी सरकार हमारी मांगो को पूरा नहीं करती है तो सभी रसोइयों द्वारा आगामी दिनांक 15 एवं 16 नवंबर 2022 को गर्दनीबाग पटना में रसोइयों की भूखमरी मिटाओ अधिकार दिलाओ रैली व महाधरना भी किया जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.