कैमूर : बकाए वेतन भुगतान की मांग को लेकर नप कर्मियों ने किया हड़ताल
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां गुरुवार को भभुआ नगर परिषद के सफाई कर्मी चार माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज होकर हड़ताल पर चले गए.
नप सफाई कर्मियों का कहना था कि एक तरफ कोरोना काल में सफाई का डट कर काम कर रहे सफाई कर्मियों चार महीना से वेतन नहीं मिल पाया है जिससे उनका राशन दूध एवं अन्य सामग्रियों के लिए भी, राशन अब उधार नहीं मिल पा रहा है, राशन वाले ने भी उधार देने से मना कर दिया जिसके बाद सफाई कर्मियों ने नप के पदाधिकारी से वेतन के लिए गुहार लगाई, जिसपर अधिकारी के द्वारा एक माह के वेतन के लिए कहा गया. कर्मियों ने एक माह का वेतन लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि एक माह नहीं हमे पूरा चार माह का वेतन चाहिए. इसी पर अधिकारी आग बबूला हो गए और कर्मियों को धमकाते हुए कहा कि तुम लोग नेता बन रहे हो तुम सब को जेल में भेज देंगे.
वहीं कर्मियों ने बताया कि जब सारा शहर सो रहा होता है तब हम लोग शहर वाशियों के जागने से पहले ही शहर को साफ सफाई कर के चमका देते हैं, ताकि जो देश में कोरोना महामारी फैला हुआ है उससे लोग संक्रमित ना हो और हमारे शहर वासी सुरक्षित रहे, पर जब वेतन का मांग किया जाता है तो हम सब को धमकी देकर कहा जाता है कि तुम लोगों को जेल भेज देंगे, पर हम लोग का कहना है कि हम लोग का क्या कसूर है, क्या अपने काम का पैसा मांग कर हम लोग गलत कर रहे हैं, क्या हम लोग का परिवार नहीं है. राशन वाला भी राशन देने से इनकार कर दिया है. अब हम लोग काम करते हुए भी अपने वेतन के लिए जेल जाने के लिए धमकी मिल रहा है, इसी को लेकर हम सब सफाई कर्मी हड़ताल कर रहे हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.