कैमूर : नगर बचाओ संघर्ष समिति ने होल्डिंग टैक्स की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को आवेदन देकर की जांच की मांग
कैमूर में शुक्रवार को नगर बचाओ संघर्ष समिति कैमूर के कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद द्वारा निर्धारित दर से डेढ़ गुना अधिक होल्डिंग टेक्स वसूली करने के संबंध में कैमूर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला को आवेदन दिया.
वहीं वार्ड सदस्य दिनेश गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद बोर्ड भभुआ द्वारा होल्डिंग टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, फिर भी नगर परिषद कार्यालय द्वारा नागरिकों से डेढ़ गुना होल्डिंग टेक्स की मांग तथा वसूली की जा रही है. यह नगर की जनता के साथ अन्याय है आम जनता इससे आक्रोशित हो गया है. इस संदर्भ में नगर बचाओ संघर्ष समिति ने जिला अधिकारी को आवेदन देकर मांग किया है कि नगर परिषद होल्डिंग टेक्स निर्धारित दर पर ही लिया जाय, किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की जाए.
निर्धारित दर से अधिक लिए गए होल्डिंग टैक्स की राशि को वापस किया जाय. अन्यथा नगर की जनता और नगर बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा और जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.